MP के चार शहरों में चार संतों की कथा से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री गदगद, सोशल मीडिया पर लिखा- हिन्दू राष्ट्र बनने...

Bageshwar Sarkar: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धरती पूरी तरह से भगवामय हो गई है. अप्रैल महीने में प्रदेश के चार बड़े शहरों में चार बड़े अंतरराष्ट्रीय कथा वाच

4 1 73
Read Time5 Minute, 17 Second

Bageshwar Sarkar: इन दिनों मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की धरती पूरी तरह से भगवामय हो गई है. अप्रैल महीने में प्रदेश के चार बड़े शहरों में चार बड़े अंतरराष्ट्रीय कथा वाचकों की कथा का आयोजन हुआ. फिलहाल विदिशा में बागेश्वर धाम के संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की कथा का आयोजन चल रहा है. धार्मिक आयोजनों को लेकर उत्साहित सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार अकाउंट से लिखा गया है कि 'अब सनातन जाग रहा है और हिन्दू राष्ट्र बनने के लिए अग्रसर है.'

भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बता दें कि मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने में एक साथ चार बड़े कथा वाचकों की कथा का आयोजन हुआ. उज्जैन में जहां सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन किया गया तो वहीं विदिशा में बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, इंदौर में अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा, जबकि राजधानी भोपाल में देवकीनंदन ठाकुर की कथा का आयोजन किया गया है. चारों ही बड़ी कथाओं के आयोजनों में लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.

'मध्य प्रदेश की धरती हुई भगवामय'
अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में हुई धार्मिक कथाओं को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर बागेश्वर धाम सरकार पेज पर लिखा गया कि 'मध्य प्रदेश की धरती हुई भगवामय. बागेश्वर धाम सरकार की कथा विदिशा, अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा इंदौर, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा उज्जैन और देवकीनंदन ठाकुर की कथा भोपाल में आयोजित हुई है. चारों संतों की कथाएं एक साथ एक समय में मध्यप्रदेश में इस बात का प्रमाण है कि अब सनातन जाग रहा है और हिन्दू राष्ट्र बनने के लिए अग्रसर है.'

विदिशा में छोटा पड़ा पंडाल
विदिशा में बीते शुक्रवार से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा का शुभारंभ किया गया. कथा स्थल पर आयोजन समिति द्वारा लगभग 20 हजार श्रद्धालुओं के हिसाब से पंडाल का निर्माण कराया गया है, लेकिन स्थिति यह है कि पहले ही दिन श्रद्धालुओं की संख्या 60 हजार के पार पहुंच गए थे. श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद की वजह से आयोजन स्थल पर व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लगी. व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को श्रद्धालुओं को पंडाल तक पहुंचने से पहले ही रोकना पड़ा. श्रद्धालुओं ने सडक़ किनारे बैठकर ही कथा का आनंद लिया.

उज्जैन में सिंहस्थ सा नजारा
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन धार्मिक नगरी उज्जैन में हुई. कथा की शुरुआत चार अप्रैल से हुई है. कथा में प्रतिदिन ही श्रद्धालुओं की संख्या दिन दुनी और रात चौगुनी गति से बढ़ती गई. कथा स्थल के क्षेत्र में सिंहस्थ सा नजारा देखने को मिला. आयोजन समिति के अनुसार सात दिवसीय शिव महापुराण कथा करीब 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रसपान किया. जबकि आयोजन समिति ने यहां दस लाख श्रद्धालुओं के हिसाब से व्यवस्था की थी. आयोजन समिति द्वारा अब तक लगाए गए सभी डोम व पंडाल छोटे पड़ते जा रहे थे.

देवकीनंदन ठाकुर के मंच से सीएम की घोषणा
राजधानी भोपाल में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज की कथा का आयोजन किया गया. कथा दो अप्रैल से आठ अप्रैल तक आयोजित की गई. धार्मिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर की मांग पर सीएम शिराज सिंह चौहान ने धार्मिक मंच से ऐलान कर दिया कि अब मध्यप्रदेश की धरती पर जल्द ही आपत्तिजनक वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही, इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. बता दें राजधानी भोपाल में आयोजित कथा में भी लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे.

इंदौर में अनिरुद्धाचार्य की कथा
बता दें आर्थिक नगरी इंदौर में कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन किया गया. इंदौर के मंगल नगर क्षेत्र में एक अप्रैल से सात दिवयीय कथा का आयोजन किया गया. कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा स्थल पहुंचकर कथा का श्रवण किया.

यह भी पढ़ें : Indore: अंबेडकर जयंती पर लौटी खुशी, सेंट्रल जेल में 21 कैदियों को मिला ये विशेष उपहार

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

ध्यान-साधना और एकांत... अध्यात्म की खोज में निकले एक संन्यासी की यात्रा है हिमालय में 13 महीने

<

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now